Neck Kiss: पार्टनर की गर्दन पर जरूर करना चाहिए किस, होगा ऐसा अनुभव जैसा सोचा भी ना था किसिंग किसी भी कपल के लिए रिश्ते में रोमांस को आगे बढ़ाने की सीढ़ी होती है। वैसे तो इसके कई प्रकार होते हैं, लेकिन सबसे पॉप्युलर इंटेंस किसिंग से ज्यादा महिला को उत्तेजित करने में नेक किसिंग असरदार साबित हो सकती है। क्या आप जानते हैं कि महिलाओं को गर्दन पर किस करना पसंद है ! इसके पीछे का विज्ञान यह है कि गर्दन और कंधे के बीच कई तंत्रिकाएं के छोर होते हैं। इससे ये जगह काफी सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में यहां पर जरा सा स्पर्श भी महिला को पूरे शरीर में महसूस होता है। छूने की जगह अगर उस हिस्से पर किस किया जाए, तो ये रोमांस को अगले लेवल पर पहुंचा सकता है। यह उत्तेजक है गर्दन पर किस करना काफी उत्तेजक हो सकता है। जब पुरुष महिला की गर्दन पर किस करते हैं तो उन्हें ये काफी पसंद आता है। ये उन्हें इस तरह से टीज करता है कि उन्हें और पाने की इच्छा होने लगती है। नेक किस महिला को सेक्शुअली एक्साइटिड कर देता है। सुगंध ज्यादातर महिलाओं के गले से गजब की महक आती है। इसकी वजह है कि वे कान के नीचे या
रिलेशनशिप ते लाईफ